Svoboda | Graniru | BBC Russia | Golosameriki | Facebook
सामग्री पर जाएँ

धोबी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

धोबी भारत में पाये जाने वाले जाति समूह हैं जिनका मुख्य कार्य कपड़े धोने, रंगने, इस्त्री करने से संबंधित माना जाता है। इन्हें भारत के अलग-अलग राज्यों में इन्हें अलग-अलग नामों जैसे- कनौजिया,राव,सिन्हा,माथुर,मुकेरिया, वन्नर मांदीवाला, अगसार, पारित, श्रीवास, दिवाकर, रजक, चकली, राजाकुला, वेलुत्दार, एकली, सेठी, चौधरी,मरेठिए या, पणिक्कर आदि अन्य कई नामों से जाना जाता है।[उद्धरण चाहिए] हिन्दू धोबी को (रजक ) नाम से जाना जाता है। धोबी शब्द की व्युत्पत्ति धावन या धोने से मानी जाती है। रजक (धोबी) रीषि कश्यप के वंशज है जिन्हे कपडे धोने का कार्य करने को सोपा ग्या था और यही कारण है की धोबी (रजक) का गोत्र कश्यप है। जो मुल रूप से सूर्यवंशी है। अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति में उन्हें सम्मिलित किया गया है। २०११ की भारतीय जनगणना आँकड़ों के अनुसार धोबी जाति की कुल जनसंख्या 15000000 होने का अनुमान है!रजक धोबी जाति का धार्मिक महत्व एवं गौरव" 1. करवाचौथ में करवा धोबिन थी। 2. सोमवती अमावस्या में सोमा धोबिन की पूजा।। 3. सत्यनारायण कथा में सत्य नाम का धोबी। 4. संगीत की महान देवी बनौ देवी। 5. भगवान कृष्ण को धोबी के द्वारा सिखाया गया घोबा पछाड़ सीख कर ही कंस का वध कर पाये थे। 6. रजक राजा - हर्षवर्धन । 7. रजक संत-रजक ऋषि । 8. महान गायक-बानौ देवी । 9. देश पर कुर्बान-घुलिया धोबी । 10. रजक देव- (1)- माची देव (2) नगर सैन बाबा। 11. नारी शक्ति-चेतल्या अम्मा । 12. दुनिया को शिक्षा-सन्त गाडगे बाबा । 13. चौरासी सिद्ध पुरुषो में एक-धोम्मापा सिद्ध । 14. दुनिया में सबसे ज्यादा शिक्षण शालाए बनाने वाले सन्त गाडगे के बाबा । 15. नानक बाबा के पंच प्यारों में एक-रजक। 16. झांसी की युद्ध की वीरागंना-झालर बाई । 17. प्रसिद्ध पत्रकार गौरी शंकर रजक । 18. नेपाल फिल्म अभिनेत्री उषा । 19. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाज- ममता कनौजिया । 20. श्रीलंका की राष्ट्रपति- रनसिंगेह प्रेमदास । 21. वैज्ञानिक व उधोगपति चेत कनौजिया एन आर आई अमेरिका । 22. उद्योगपति- राज कनौजिया भारत । 23. पूर्व राष्ट्रपति-के, आर. नारायणन ।

जनसांख्यिकी

[संपादित करें]

आन्ध्र प्रदेश

[संपादित करें]

आंध्र प्रदेश में, रजक पिछड़ा वर्ग की कुल आबादी का 12% है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]