Svoboda | Graniru | BBC Russia | Golosameriki | Facebook
सामग्री पर जाएँ

योजना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

योजना किसी भी काम को करने से पहले उसका भौतिक या गैरभौतिक रूप से उसका रूपरेखा तैयार कर लेना ही योजना कहलाती हैंअंग्रेजी में (Plan) कहते [1] है। 'हिंदी में भी योजना के कई और अर्थ है जैसे रणनीति,नियोजन[2] डिजाइन, कथानक, स्कीम, परियोजना आदि। सरकार व अन्य संस्थाओं द्वारा किसी भी जन कल्याणकारी कार्य के लिए पहले योजना बनाकर ही कार्य किया जाता है।

योजना लिस्ट

[संपादित करें]

सरकार व अन्य संस्थाओं द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी एक संग्रहीत रूप से प्रदान करने का तरीका योजना लिस्ट कहलाता है या दूसरे शब्दों में कहे तो सभी योजनाओं की जानकारी एकत्रित करके देना योजना लिस्ट कहलाता है।

योजना के प्रकार

[संपादित करें]

योजना के प्रकार की परिभाषा को आप इस प्रकार से समझ सकते हो, की किसी भी सरकारी योजना का संचालन मुख्य रूप से किसी देश की केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है। इस श्रेणी में योजना को केंद्र शासित योजना (Central Scheme) और राज्य शासित योजना (State government scheme) कहा जाता है।

और तीसरी श्रेणी की योजना को मिश्रित योजना कहा जा सकता है ऐसी सभी योजनाओं का संचालन केंद्र और राज्य सरकार दोनों के द्वारा साथ-साथ किया जाता है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल (PDF) से 28 अगस्त 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 सितंबर 2015.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 25 फ़रवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 8 सितंबर 2015.

नई योजना प्रो