Svoboda | Graniru | BBC Russia | Golosameriki | Facebook
वैश्विक परिप्रेक्ष्य मानव कहानियां

UN News

विशेष

जलवायु और पर्यावरण विश्व भर में जलवायु परिवर्तन के कारण समुद्री जलस्तर में चिन्ताजनक ढंग से तेज़ वृद्धि हो रही है, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने वैश्विक आबादी के लिए एक विशाल ख़तरा क़रार दिया है.

ये भी ख़बरों में

मानवाधिकार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय (OHCHR) ने यमन में पिछले तीन महीनों से हूती लड़ाकों द्वारा हिरासत में रखे गए छह यूएन कर्मचारियों को तत्काल रिहा किए जाने की अपील की है. यूएन कार्यालय ने ज़ोर देकर कहा है कि इन कर्मचारियों को मनगढंत, झूठे आरोप लगाकर गिरफ़्तार किया गया है.
स्वास्थ्य विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया है कि केन्द्रीय ग़ाज़ा में सामूहिक टीकाकरण अभियान के तहत पहले दो दिनों में 10 वर्ष से कम आयु के एक लाख 61 हज़ार से अधिक बच्चों को पोलियो वैक्सीन की ख़ुराक दी जा चुकी है. ग़ाज़ा में कुल छह लाख 40 हज़ार बच्चों को टीकाकरण के दायरे में लाने की योजना है और फ़िलहाल क़रीब एक-चौथाई को टीके लगाए जा चुके हैं.