Svoboda | Graniru | BBC Russia | Golosameriki | Facebook
 

कोविड-19: टीकाकरण प्रयासों को मज़बूती प्रदान करने के लिये युद्धविराम की पुकार 

स्वास्थ्य
UNICEF

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शुक्रवार को सर्वमत से एक अहम प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें मानवीय आधार पर सभी सदस्य देशों से हिंसक संघर्षों व टकरावों पर विराम लगाने के प्रयासों को समर्थन देने की पुकार लगाई गई है. इस आहवान का उद्देश्य वैश्विक महामारी कोविड-19 पर क़ाबू पाने के लिये टीकाकरण प्रयासों को तेज़ी से आगे बढ़ाना है.  

© WFP/Hussam Al Saleh

सीरिया: आर्थिक बदहाली, फैलती भुखमरी, बढ़ती मानवीय राहत ज़रूरतें

सीरिया की अर्थव्यवस्था एक बेहद कठिन दौर से गुज़र रही है और पिछले डेढ़ वर्षों में, देश ने आर्थिक मोर्चे पर अनेक झटकों का सामना किया है. संयुक्त राष्ट्र में आपात राहत मामलों के समन्वयक मार्क लोकॉक ने गुरुवार को सुरक्षा परिषद को, हालात से अवगत कराते हुए बताया कि सीरियाई मुद्रा के लुड़कने और बेरोज़गारी बढ़ने से स्थानीय लोगों के लिये बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करना संघर्षपूर्ण साबित हो रहा है. 

UNEP

भारत की लिजिया नोरोन्हा - यूएन पर्यावरण एजेंसी के न्यूयॉर्क कार्यालय की नई प्रमुख

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने भारत की लिजिया नोरोन्हा की नियुक्ति, सहायक महासचिव और यूएन पर्यावरण एजेंसी के न्यूयॉर्क कार्यालय की प्रमुख के तौर पर किये जाने की घोषणा की है. लिजिया नोरोन्हा, यूएन एजेंसी के न्यूयॉर्क कार्यालय में मौजूदा प्रमुख, सत्य त्रिपाठी का स्थान लेंगी.  

UNICEF/Vania Santoso

टैक्नॉलॉजी क्रान्ति के अनेक लाभ, मगर विषमताओं की रोकथाम ज़रूरी

संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों ने कहा है कि विकासशील देशों को, कोविड-19 महामारी का मुक़ाबला करने में अहम औज़ार साबित होने वाली अभूतपूर्व टैक्नॉलॉजी को अपनाना होगा, लेकिन इसके अभाव में, डिजिटलीकरण के दौर में उन्हें पहले से कहीं व्यापक स्तर पर विषमताओं का सामना करना पड़ेगा. व्यापार एवँ विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मलेन (UNCTAD) द्वारा गुरुवार को जारी एक नई रिपोर्ट में डिजिटल समाधानों के बढ़ते इस्तेमाल और उनके प्रभाव की पड़ताल की गई है.  

© UNHCR/Caroline Irby

ब्रिटिश अभिनेत्री गूगू म्बाथा-रॉ, नई यूएन शरणार्थी सदभावना दूत

ब्रिटिश अभिनेत्री गूगू म्बाथा-रॉ को यूएन शरणार्थी एजेंसी – UNHCR की सदभावना दूत नियुक्त किया गया है. गूगू म्बाथा-रॉ ने कोविड-19 महामारी के दौरान शरणार्थियों को समर्थन की ज़रूरत रेखांकित की है.

WFP/Isheeta Sumra

कोविड-19: स्कूली आहार कार्यक्रमों में 'ऐतिहासिक प्रगति' पर मंडराता संकट

संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) ने आगाह किया है कि स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले सेहतमन्द आहार सम्बन्धी कार्यक्रमों पर, कोरोनावायरस संकट और उसके प्रभावों की वजह से जोखिम मँडरा रहा है.  यूएन एजेंसी ने बुधवार को एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बच्चों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिये ऐसे कार्यक्रमों में निवेश किये जाने की पुकार लगाई है.     

एक नज़र में मुख्य बातें