Meta Payments Inc. प्राइवेसी पॉलिसी
प्रभावी होने की तारीख: 15 दिसंबर 2022
*अपने रिकॉर्ड के लिए इस पॉलिसी की कॉपी डाउनलोड करें.*


हम आपके साथ यह प्राइवेसी पॉलिसी क्यों शेयर कर रहे हैं
आपकी वित्तीय जानकारी की प्राइवेसी की सुरक्षा करना हमारे लिए महत्वपूर्ण है. Meta Payments Inc. (“Meta Payments”) इस बारे में खुला और पारदर्शी रहना चाहता है कि आपकी निजी जानकारी को किस तरह कलेक्ट करते हैं और उनका क्या सीमित उपयोग किया जाता है.
हम आपकी गैर-सार्वजनिक निजी वित्तीय जानकारी को गोपनीय रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस जानकारी में आपका क्रेडिट कार्ड या पेमेंट के तरीके से जुड़ी अन्य जानकारी शामिल है. यहाँ से आगे, हम इसे बस “निजी जानकारी” कहेंगे.
हमें कुछ ख़ास परिस्थितियों में आपकी निजी जानकारी शेयर करने की ज़रूरत पड़ सकती है: ताकि हम आपको सर्वोत्तम संभव सेवा दे सकें या ताकि हम कानूनी रिक्वेस्ट का पालन कर सकें. आप इन परिस्थितियों के बारे में इस डॉक्यूमेंट में बाद में जानेंगे.
*कृपया यह प्राइवेसी पॉलिसी पढ़ें. इससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि हम कौन सी जानकारी शेयर करते हैं, हम क्या शेयर नहीं करते और हम आपकी जानकारी को कैसे सुरक्षित रखते हैं.*
Meta Payments, Meta Platforms, Inc. से अलग कंपनी है. Meta Payments उन स्थितियों के सिवाय जिन्हें हमने इस पॉलिसी में आगे बताया है, आपकी जानकारी किसी भी व्यक्ति से शेयर नहीं करेगा. इनमें Meta Platforms, Inc. या अन्य एफ़िलिएट कंपनियाँ शामिल हैं.
Meta Payments को आपसे सिर्फ़ सीमित निजी जानकारी मिलती है -- विशेष रूप से, आपके क्रेडिट कार्ड नंबर और पेमेंट के तरीके से जुड़ी अन्य जानकारी. Meta Platforms, Inc. की सामान्य प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में जानकारी के लिए, कृपया https://www.facebook.com/policy देखें.

हम आपकी जानकारी का उपयोग कैसे करते हैं
जब आप Meta Payments को अपनी निजी जानकारी देते हैं, तो हम इस जानकारी का उपयोग Facebook वेबसाइट और प्लेटफ़ॉर्म पर पेमेंट करने में आपकी मदद करने के लिए करते हैं.

हम आपकी जानकारी कैसे शेयर करते हैं
Meta Payments, आपकी स्पष्ट सहमति के बिना मार्केटिंग के कामों के लिए किसी भी व्यक्ति से आपकी निजी जानकारी शेयर नहीं करेगा.
हम Meta Payments के बाहर किसी भी व्यक्ति को आपकी निजी जानकारी नहीं बेचेगे या उसे किराए पर नहीं देगा. ऐसा हमारी पेरेंट कंपनी Meta Platforms, Inc. के साथ भी नहीं किया जाएगा. हम यह जानकारी सिर्फ़ तभी देंगे जब आपका पेमेंट प्रोसेस करने के लिए इसकी ज़रूरत होगी या जब कानून के अनुसार ऐसा करना पड़े, जैसे कि किसी सम्मन या स्वतंत्र ऑडिट के जवाब में. हम यह ज़रूरी बनाते हैं कि जिसे भी यह जानकारी मिले, वह इसका उपयोग सिर्फ़ उन कामों के लिए ही करे.
हम आपकी निजी जानकारी को हमारी पेरेंट कंपनी Meta Platforms, Inc. के साथ शेयर कर सकते हैं. ऐसा कुछ ख़ास कारणों के लिए ही किया जाएगा:
  • आपका पेमेंट प्रोसेस करने के लिए;
  • आपके पमेंट अकाउंट के रखरखाव के लिए; या
  • धोखाधड़ी, सुरक्षा या तकनीकी समस्याओं का पता लगाने, उन्हें रोकने या उनसे अन्यथा निपटने के लिए.
हम Meta Platforms, Inc. के लिए इस जानकारी का उपयोग सिर्फ़ इन ख़ास कामों में ही करना ज़रूरी बनाते हैं.

अपनी निजी जानकारी एक्सेस या अपडेट कैसे करें
आप अपनी Facebook अकाउंट सेटिंग में पेमेंट सेटिंग पेज पर जाकर क्रेडिट कार्ड या पेमेंट के अन्य तरीकों को डिलीट करने सहित अपनी निजी जानकारी देख और अपडेट कर सकते हैं.
अगर आप अपना Facebook अकाउंट बंद कर देते हैं, तो आप अपनी निजी जानकारी एक्सेस नहीं कर पाएँगे. हम सिर्फ़ कानूनी रिपोर्टिंग और ऑडिट संबंधी बाध्यताओं के लिए इसका कुछ हिस्सा अपने पास रखते हैं. Meta Payments ये बाध्यताएँ पूरी करने के अलावा किसी बंद अकाउंट से जुड़ी निजी जानकारी का उपयोग नहीं करेगा. हम बंद किए गए अकाउंट से संबंधित रिकॉर्ड को समय के साथ या कानून की अनुमति या आवश्यकता के अनुसार डिलीट कर सकते हैं.

हम आपकी निजी जानकारी को सुरक्षित कैसे रखते हैं
हम आपकी निजी जानकारी को अनधिकृत एक्सेस और अनधिकृत बदलाव, शेयरिंग या उसे नष्ट करने से बचाने के लिए उचित सुरक्षा उपाय करते हैं. इन सुरक्षा उपायों में हमारे डेटा कलेक्शन, स्टोरेज और संसाधन प्रक्रियाओं, और सुरक्षा उपायों के साथ ही जहाँ हम निजी डेटा स्टोर करते हैं, उन सिस्टम के अनधिकृत एक्सेस से बचाव के लिए भौतिक और तकनीकी उपायों का आंतरिक रिव्यू शामिल है. Meta Payments आपकी निजी जानकारी के लिए इंडस्ट्री के सबसे अच्छे एन्क्रिप्शन स्टैंडर्ड का उपयोग करता है. उदाहरण के लिए, आपके क्रेडिट कार्ड नंबर को हमेशा एन्क्रिप्ट किए गए रूप में स्टोर किया जाएगा.
आपके अकाउंट की सुरक्षा उसके पासवर्ड को गोपनीय रखने पर भी निर्भर करती है. आपको अपने अकाउंट का नाम या पासवर्ड किसी को भी नहीं बताना चाहिए. अगर आप किसी और को अपना पासवर्ड देते हैं (जैसे कि जीवनसाथी, आपका वरिष्ठ अधिकारी या कोई वेबसाइट), तो उनके पास आपके अकाउंट और आपकी निजी जानकारी की एक्सेस होगी.
Meta Platforms, Inc. के सुरक्षा उपायों की ज़्यादा जानकारी के लिए, कृपया https://www.facebook.com/policy देखें.

यह पॉलिसी बदलने पर क्या होता है?
यह प्राइवेसी पॉलिसी समय-समय पर बदल सकती है. हम आपकी स्पष्ट सहमति के बिना इस पॉलिसी के तहत आपको प्राप्त अधिकार कम नहीं करेंगे. हम पॉलिसी के किसी भी बदलाव को पेमेंट प्राइवेसी पॉलिसी पेज पर पोस्ट करेंगे और अगर बदलाव बड़ा है, तो हम आपको ईमेल करेंगे या Facebook पर सूचित करेंगे. इस पॉलिसी का हर वर्जन, पेज पर सबसे ऊपर दिए उसकी प्रभावी होने की तारीख से पहचाना जाएगा. हम इस प्राइवेसी पॉलिसी के पुराने वर्जन भी आर्काइव में रखते हैं जिन्हें आप किसी भी समय पढ़ सकते हैं

अमेरिका के निवासियों के लिए प्राइवेसी नोटिस
अगर आप अमेरिका के निवासी हैं, तो आप अमेरिका क्षेत्रीय प्राइवेसी नोटिस को पढ़कर उन उपभोक्ता प्राइवेसी अधिकारों के बारे में और जान सकते हैं जो आपको उपलब्ध हो सकते हैं.

वार्षिक प्राइवेसी नोटिस
वर्ष में कम से कम एक बार, Meta Payments आपको प्राइवेसी नोटिस ईमेल करेगा जिसमें यह जानकारी होगी:
  • किस तरह की निजी जानकारी कलेक्ट की जाती है;
  • निजी जानकारी को कैसे और क्यों प्रोसेस किया जाता है;
  • किस तरह के लोगों को आपकी निजी जानकारी मिल सकती है;
  • प्रासंगिक होने पर, वे बाहरी देश जहाँ निजी जानकारी ट्रांसफ़र की जा सकती है;
  • यह तथ्य कि यथोचित प्राइवेसी और सुरक्षा उपाय किए गए हैं; और
  • वह अधिकार और चुनाव जो लोगों को पास उनकी निजी जानकारी के संबंध में हो सकते हैं.

और जानकारी के लिए

इस प्राइवेसी पॉलिसी या Meta Payments प्राइवेसी प्रोग्राम के बारे में और जानकारी के लिए, कृपया Meta Payments Inc. से यहाँ संपर्क करें.

Meta Payments Inc, Attn: Legal Department,
1601 Willow Road
Menlo Park
California, 94025
टेक्सास के यूज़र्स: अगर आपकी कोई शिकायत है, तो पहले Meta Payments Inc. के उपभोक्ता सहायता विभाग से Meta Payments सपोर्ट सेंटर पर ऑनलाइन संपर्क करें या हमारी ऑटोमेटेड टोल-फ़्री Meta Payments कस्टमर सपोर्ट लाइन से 1-888-851-6382 पर संपर्क करें. अगर Meta Payments Inc. की धन प्रेषण या करेंसी एक्सचेंज एक्टिविटी से संबंधित आपकी कोई ऐसी शिकायत है जिसका अब भी समाधान नहीं हुआ है, तो कृपया अपनी शिकायत यहाँ भेजें: Texas Department of Banking, 2601 North Lamar Boulevard, Austin, Texas 78705, 1-877-276-5554 (toll-free), www.dob.texas.gov.