Got a TV Licence?

You need one to watch live TV on any channel or device, and BBC programmes on iPlayer. It’s the law.

Find out more
I don’t have a TV Licence.

लाइव रिपोर्टिंग

रिपोर्टर- प्रियंका झा और कीर्ति दुबे

time_stated_uk

  1. झारखंड: तीन महिलाओं की मिट्टी में दबने से मौत, एक की हालत गंभीर

    मोहम्मद सरताज आलम, बीबीसी हिंदी के लिए, जमशेदपुर से

    जमशेदपुर से लगभग 100 किलोमीटर दूर पूर्वी सिंहभूम ज़िला के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के कुकमारा गांव के निकट एक खेत से मिट्टी निकाल रही सात महिलाएं मिट्टी धंसने के कारण नीचे दब गई हैं.

    बहरागोड़ा थाना के प्रभारी विकास कुमार शर्मा ने बताया कि मिट्टी में दबीं कुल सात महिलाओं में से तीन की मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं घायल हुई हैं.

    थाना प्रभारी के अनुसार, चार में से एक गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए जमशेदपुर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

    महिलाएं सरहुल पर्व की तैयारी के लिए निकाल रही थीं मिट्टी

    स्थानीय मुखिया बिधान चंद्र मार्डी के अनुसार, सरहुल पर्व के अवसर पर सफेद मिट्टी से आदिवासी महिलाएं घर की दीवारों की रंगाई-पोताई करती हैं. इसी वजह से ये महिलाएं सफेद मिट्टी निकालने अपनी 'भूतिया' पंचायत स्थित 'बनिया कुंदुर' गांव से चार किलोमीटर दूर कुकमारा गांव के एक खेत में मिट्टी निकालने गई थीं.

    मुखिया ने बताया कि उबड़-खाबड़ ज़मीन पर मौजूद इस खेत का एक सिरा सात से आठ फुट ऊंचा है. इसके निचले हिस्से में सफेद मिट्टी थी. इसे निकालने के क्रम में महिलाएं अधिक खुदाई करती चली गईं, इस क्रम में 'लैंडस्लाइड' हो गया.

    भूमि के इस धंसाव के कारण मंजू किस्कू (33), सुशीला सोरेन (31) और आलो मोनी टुडू (34) की मौत हो गई. जबकि चीता मुर्मू (30), रायमनी हांसदा (15), कमाली मुर्मू (19) और सलमा टुडू (32) घायल हैं.

    जमशेदपुर डीसी अनन्य मित्तल ने बीबीसी को बताया कि चूंकि ये प्राकृतिक आपदा नहीं है, ये 'मैन मेड लैंडस्लाइड' है इसलिए प्रोविज़न के एकॉर्डिंग हम लोग मुआवज़ा देने के लिए कंसर्न सचिव के टच में हैं. जो भी हो सकता है प्रोविज़न के अनुसार करेंगे.

  2. सानिया मिर्ज़ा

    बीते साल एक लंबे करियर के बाद टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने संन्यास लिया था.

    और पढ़ें
    BBC Russian
  3. ग़ज़ा के लोगों की ईद कैसी बीती

    रफ़ा सीमा पर रह रहे फ़लस्तीनीयों ने बीबीसी अरबी के शो 'ग़ज़ा लाइफ़लाइन' में बात की है और बताया है कि बीते साल की ईद और इस साल की ईद उनके लिए कितनी अलग है.

    हारून अल-मेदललका कहना है कि "दर्द, बर्बादी, विस्थापन और लगातार गोलाबारी के बावजूद, हम लोग जीवन से प्यार करने वाले लोग हैं."

    रफ़ा के एक शेल्टर होम में रहने वाले हारून ने बताया कि कुछ फ़लस्तीनी महिलाएं कुकीज़ बना रही हैं. वे उन अनाथ बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश कर रही हैं जिन्होंने इसराइल के हमलों में अपने माता-पिता और घरवालों को खो दिया है.

    अला-अल-एद्दाह भी बीबीसी को बताते हैं कि रिकॉर्ड संख्या में लोगों के मारे जाने के कारण "हर कोई इस ईद पर दुखी है."

    वह कहते हैं, पहले वे "ईद की बधाई देने के लिए रिश्तेदारों और पड़ोसियों के घर जाते थे और बच्चे खुशियाँ मनाते थे," लेकिन अब वो लोग "विस्थापन में रह रहे हैं."

    हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि वे मज़बूत रहेंगे, ईद मनाएंगे, रिश्तेदारों को बुलाएंगे और उन लोगों से मिलेंगे जिनके अपने मारे गए हैं.

    आज ईद के मौके पर दक्षिणी ग़ज़ा में रहने वाले कई लोग अपने लोगों की कब्रगाह पर जा रहे हैं तो कई लोगों ने नमाज़ अदा दी .

    बीबीसी पत्रकार ने मैं दक्षिणी शहर राफा में रह रही 40 साल की एक महिला एल्हाम से बात की.

    एल्हम का घर अब मलबे का ढेर बन गया है, केवल एक कमरा है जो बमबारी से बच गया और उसका परिवार अब उसी में रहता है.

    Image caption: एल्हाम के बच्चे

    रफ़ा में 15 लाख फ़लस्तीनियों ने शरण ले रखी है.

    बीबीसी पत्रकार ने उनसे पूछा- क्या वो इस साल ईद मना रहे हैं और अगर हां तो कैसे?

    उन्होंने बताया, "हमारी कोई ईद नहीं है, कोई नए कपड़े नहीं हैं, त्योहार की कोई झलक नहीं है."

    "यह युद्ध में शहीद हुए हमारे बच्चों के लिए आंसुओं से भरा बहुत दुखद दिन है, मेरी बहन के बच्चे भी मारे गए हैं."

    रमज़ान का महीना ईद के त्योहार के साथ खत्म होता है. लेकिन ग़ज़ा में हालात बद से बदतर होते जा रहा हैं.

    Image caption: नबील सामी अल-सरौरा

    ग़ज़ा में भुखमरी की स्थिति है, एल्हाम बताती हैं कि वह खाने का इंतज़ाम नहीं कर पा रही हैं.

    वो कहती हैं, "मेरे पास खुद के लिए खाना नहीं है. मेरे बच्चों ने थोड़ा ब्रेड और चीज़ खाया है लेकिन मैंने खाना नहीं खाया."

    नबील सामी अल-सरौरा 10 साल के हैं. वह इस माहौल में भी सकारात्मक रहने की कोशिश करते हैं. उनका कहना है कि युद्ध और डर के बावजूद, वह "दुनिया के बाकी बच्चों की तरह ईद की खुशी मनाएंगे."

    वे कहते हैं, "पिछले साल की ईद ख़ुशियों से भरी थी, लेकिन इस बार युद्ध और लगातार बमबारी के कारण डर ही डर फैला है."

  4. सर्बानंद सोनोवाल चुनाव प्रचार के दौरान

    बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को इस बार डिब्रूगढ़ से अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर 2014 से केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली जीत रहे थे. बीजेपी ने इस बार तेली का टिकट काट दिया. लेकिन क्यों?

    और पढ़ें
    BBC Russian
  5. कांग्रेस ने कहा तमिलनाडु में कच्छतीवु नहीं है कोई मुद्दा, फेल होगी पीएम मोदी की कोशिश

    लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु के पास पड़ने वाले कच्छतीवु द्वीप की खूब चर्चा है.

    बीते दिनों नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी सरकार ने ये द्वीप श्रीलंका को दे दिया. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बात कही.

    अब इसे लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है, “तमिलनाडु के लिए ये चुनाव में मुद्दा ही नहीं है. पीएम मोदी और विदेश मंत्री बार बार ये कोशिश कर रहे हैं. "

    जयराम रमेश ने कहा कि इंदिरा गांधी ने छह लाख तमिल लोगों को भारत की नागरिकता दी थी. इसकी बात नहीं की जाती.

    उन्होंने कहा, "जो इलाका हमें मिला है वहां तेल है. संभव है कि वहां और तेल मिले. पर ये लोग उसकी बात नहीं करते. असल मुद्दे हैं - मंहगाई, नौकरी, लोकतंत्र पर हमला और राज्यों के हक़."

    जयराम रमेश ने कहा, “वो जानते हैं कि तमिलनाडु में उन्हें ज़ीरो सीटें मिलने वाली हैं. ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो इतने संवेदनशील मुद्दे को चुनाव के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं.”

    31 मार्च को टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक आरटीआई के हवाले से रिपोर्ट छापी जिसमें ये दावा किया गया कि 1974 में भारत सरकार के 'ढुलमुल रवैये' के कारण कच्छतीवु द्वीप श्रीलंका के पास चला गया.

    ये आरटीआई तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने दायर की थी.

  6. विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले-सीमापार से आतंकवाद बर्दाश्त करने का ज़माना गया

    Image caption: एस. जयशंकर

    विदेश मंत्री एस जयशंकर का कहना है कि भारत जो सीमा पार से आतंकवाद को बर्दाश्त करता था वो ज़माना अब चला गया है.

    राजस्थान के बीकानेर मे एस जयशंकर ने कहा, ‘’पहले नागरिकों के मन में सुरक्षा का सवाल रहता था. पहले जो भारत सीमा पार से आतंकवाद को बर्दाश्त करता था वो टाइम अब चला गया है. मुंबई में जो 26/11 को हुआ वो आगे से इस देश में मोदी के बाद नहीं होगा.’’

    View more on twitter

    एस जयशंकर ने आगे कहा, ‘’आज का भारत जो है अगर कोई आतंकवादी घटना हो तो हमारा जवाब उरी का है, बालाकोट का है.यह बात एक सीमा की नहीं है. उतरी सीमा में भी कुछ होता है तो हमारी फौज वहां सामना करने के लिए खड़ी हुई है.’’

  7. स्पेन के पीएम ने कहा- फ़लस्तीन को अलग देश की मान्यता देने के लिए तैयार हैं

    Image caption: पेड्रो सांचेज

    स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने कहा है कि स्पेन फ़लस्तीन को बतौर देश मान्यता देने के लिए तैयार हैं. पेड्रो का मानना है कि यह कदम मध्य पूर्व के तनाव को ख़त्म करने की दिशा में आगे ले जाएगा.

    स्पैनिश कांग्रेस को संबोधित करते हुए पेड्रो ने कहा कि "यह यूरोप के भौगोलिक हित के लिए है" और वह मान्यता के लिए यूरोपियन यूनियन के नेताओं से समर्थन हासिल करने की कोशिश करेंगे.

    ग़ज़ा में इसराइल के हमले को पेड्रो ने अनुचित बताया.

    पेड्रो सांचेज़ शुरुआत से ही इसराइल की हमास पर की जा रही कार्रवाई के आलोचक रहे हैं.

    ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग ने भी सुझाव दिया है कि फ़लस्तीन को देश की मान्यता देना शांति की दिशा में अच्छा कदम होगा.

  8. रामदेव और बालकृष्ण

    सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को योग गुरु रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण की बिना शर्त माफी वाले हलफनामों को ये कहते हुए स्वीकार करने से इनकार कर दिया कि दोनों ने 'ग़लती पकड़े जाने पर' क्षमा मांगी है.

    और पढ़ें
    BBC Russian
  9. आप नेता संदीप पाठक ने बताया- केजरीवाल ने जनता के लिए क्या संदेश देश दिया है

    Image caption: संदीप पाठक

    आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा है कि केजरीवाल ने जेल से संदेश दिया है कि दिल्ली की जनता को किसी तरह की तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए संदीप पाठक ने कहा, "अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई, उन्होंने मैसेज दिया है कि जनता को तकलीफ नहीं होनी चाहिए. जनता की सेवा करते रहना है और उनकी चिंता नहीं करनी है."

    "केजरीवाल ने कहा है कि संविधान सबसे जरूरी है. 'संविधान दिवस' को 'संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस' के रूप में मनाना है."

    View more on twitter

    14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के जन्मदिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है.

    सुनीता केजरीवाल को स्टार प्रचारक बनाने के सवाल पर संदीप पाठक ने कहा, "अभी तक इस पर फैसला नहीं हुआ है. पार्टी इस पर फैसला लेगी."

    दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल रद्द हो चुकी शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में हैं.

  10. पीएम जस्टिन ट्रूडो बुधवार को जांच समिति के सामने पेश होने वाले हैं

    कनाडा के चुनावों में विदेशी दखल के आरोपों की जांच शुरू हुई है. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भी जांच समिति के सामने पेश होंगे. भारत, चीन और पाकिस्तान के बारे में अब तक हुई सुनवाई में क्या बातें सामने आईं?

    और पढ़ें
    BBC Russian
  11. ब्रेकिंग न्यूज़केजरीवाल सरकार के मंत्री राज कुमार आनंद ने दिया इस्तीफ़ा

    दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री राज कुमार आनंद ने अपने पद और आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    केजरीवाल सरकार में समाज कल्याण मंत्री आनंद ने इस्तीफ़ा देते हुए कहा, "अफ़सोस के साथ कहना पड़ रहा है कि राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गए."

    "आम आदमी पार्टी का जन्म ही भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आंदोलन से हुआ था लेकिन आज ये पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है. मेरे लिए इस सरकार में काम करना असहज हो गया है. मैं इस पार्टी और सरकार में अपने मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे रहे हैं."

    View more on twitter

    बीते साल नवंबर में राज कुमार आनंद के आवास पर ईडी की छापेमारी हुई थी. ये छापेमारी दिल्ली की रद्द हो चुकी शराब नीति से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई थी.

    इसी केस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस समय तिहाड़ जेल में हैं. 21 अप्रैल को ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था.

    केजरीवाल फिलहाल जेल से ही दिल्ली की सरकार चला रहे हैं. इसके अलावा मनीष सिसोदिया भी इसी केस में बीते साल से जेल में हैं.

  12. महिला

    आईपीएल मैच से पहले हुए एक महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के बाद संजय मांजरेकर के कंमेंट से उठते सवाल.

    और पढ़ें
    BBC Russian
  13. पवन सिंह बिहार की काराकाट सीट से लड़ेंगे चुनाव, उपेंद्र कुशवाहा को देंगे चुनौती

    भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता पवन सिंह ने कहा है कि वो बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

    इससे पहले उन्हें बीजेपी ने आसनसोल से टिकट दिया था लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. अब उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है कि वो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

    उन्होंने एक्स पर लिखा,"'माता गुरुतरा भूमेरू' अर्थात माता इस भूमि से कहीं अधिक भारी होती हैं और मैंने अपनी माँ से वादा किया था कि मैं इस बार चुनाव लड़ूँगा. मैंने निश्चय किया है कि मैं 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट, बिहार से लड़ूँगा .जय माता दी."

    View more on twitter

    एनडीए गठबंधन में काराकट लोकसभा सीट उपेंद्र कुशवाहा को गई है. वह इस सीट से एनडीए के प्रत्याशी हैं.

    वहीं, महागठबंधन की तरफ से काराकाट सीट सीपीआई (माले) के खाते में गई है, सीपीआई (माले) ने राजा राम सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वह इस वक्त ओबरा विधानसभा सीट से विधायक हैं.

    बीजेपी ने जब पवन सिंह को टिकट दिया था तो इसके बाद ही उनके कुछ पुरानी गीतों को शेयर करते सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग होने लगी.

    इसके बाद पवन सिंह ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. बुधवार को ही बीजेपी ने एसएस अहलूवालिया को आसनसोल से टिकट दिया गया है.

  14. कमल नाथ

    छिंदवाड़ा को कांग्रेस से ज़्यादा कमलनाथ का अभेद्य गढ़ मना जाता रहा है. पिछले दो विधानसभा के चुनावों में छिंदवाड़ा की सात में से सात सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों को जीत मिली थी.

    और पढ़ें
    BBC Russian
  15. एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल बोले- इंडिया गठबंधन के पास कोई प्लान नहीं, उनका मक़सद...

    Image caption: प्रफुल्ल पटेल

    नेशनल कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के नेता सिर्फ फोटोग्राफ़ के लिए मिलते हैं और उनके पास कोई प्लान नहीं है.

    प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि कम से कम इंडिया गठबंधन को यह तो बताना चाहिए कि पीएम मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव कौन लड़ेगा.

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "इंडिया गठबंधन की पहली मीटिंग जब पटना में हुई थी तो मैं गया था पवार साहब के साथ. मैं इतना ही कहूंगा कि मिलते हैं फोटो होता है. प्लान कहां है?"

    प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा, "यही पार्टियां अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं, चाहे बंगाल हो, पंजाब हो या केरल हो. प्लान है तो बताओ, वोटिंग का टाइम आ गया है. प्लान एक ही है मोदी हटाओ. मोदी बनाम कौन ये तो बताया जाना चाहिए.ना कोई प्लान है, ना कोई नीति है और ना ही कोई रणनीति."

    View more on twitter

    अजित पवार की एनसीपी बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा है और महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

    महाविकास अघाड़ी (एमवीए) ने मंगलवार को लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में 48 सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले का एलान किया है जिसके अनुसार, शिवसेना (यूबीटी) 21 सीटों पर और एनसीपी (शरद पवार) 10 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

  16. चुनावी रैली

    जानिए बीजेपी ने किन देशों के राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार देखने के लिए बुलाया है और किन देशों को नहीं बुलाया है? प्रेस रिव्यू.

    और पढ़ें
    BBC Russian
  17. ईरान के सुप्रीम लीडर ख़ामेनई बोले- इसराइल ने ग़लती की है और इसकी सज़ा मिलेगी

    Image caption: सैयद अली खामेनई

    ईरान के सर्वोच्च नेता आयातुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा कि सीरिया की राजधानी में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर आत्मघाती हमला करने के लिए इसराइल को सज़ा मिलनी चाहिए और उसे सज़ा दी जाएगी.

    अली ख़ामेनई ने ईद के मौके पर ईरान की राजधानी तेहरान में एक सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही.

    ईरान के सरकारी टीवी के मुताबिक ख़ामेनई ने कहा कि इसराइल ने एक अप्रैल को वाणिज्य दूतावास पर हमला करके ग़लती की है.

    खामेनई ने कहा, ‘’सीरिया में वाणिज्य दूतावास पर हमला करना बड़ी गलती है. किसी भी देश में मौजूद दूतावास को उस देश का हिस्सा माना जाता है. हमारी धरती पर हमला किया गया है.’’

    इसराइल की ओर से किए गए हमले में ईरान की रिवॉल्यूशनरी गार्ड के दो शीर्ष कमांडर और पांच अधिकारियों की जान गई. ईरान के शीर्ष कमांडर और उनके डिप्टी एक मिशन पर सीरिया गए थे, जिस दौरान ये हमला हुआ.

    इसराइल ने सात अक्टूबर से हमास के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. इसराइल की ओर से छेड़ी गई इस जंग में 33 हजार से ज्यादा फ़लस्तीनी नागरिक जान गंवा चुके हैं.

    जब से ये युद्ध चल रहा है तब से लेबनान की सीमा के पास उत्तरी इसराइल में इसराइल और ईरान समर्थित समूह हिज़्बुल्लाह के बीच लगभग रोज़ाना गोलीबारी हो रही है.

  18. बीजेपी ने उम्मीदवारों की नई सूची जारी की, किरण खेर का कटा टिकट

    Image caption: किरण खेर

    लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नौ उम्मीदवारों की दसवीं लिस्ट जारी कर दी है. चंडीगढ़ से दो बार से सांसद रहीं किरण खेर का टिकट काट दिया गया है और उनकी जगह संजय टंडन को टिकट दिया गया है.

    मैनपुरी से डिंपल यादव के ख़िलाफ़ जयवीर सिंह ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं आसनसोल से एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने पहले इस सीट से भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था.

    View more on twitter

    कौशाम्बी से विनोद सोनकर और फूलपुर से प्रवीण पटेल को टिकट दिया गया है. इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.

    बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर से बीपी सरोज और ग़ाज़ीपुर पारस नाथ राय बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

  19. कलेक्टिव न्यूज़रूम

    भारत से प्रकाशित होने वाला कलेक्टिव न्यूज़रूम अपने पहले क्लाइंट बीबीसी के लिए प्रोग्राम और कंटेंट बनाएगा. साथ ही भारत और दुनिया के अन्य न्यूज़ प्रोवाइडर्स के लिए कंटेंट बनाने के लिए उपलब्ध है.

    और पढ़ें
    BBC Russian
  20. ब्रेकिंग न्यूज़सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि की दूसरी बार मांगी गई माफ़ी को भी अस्वीकार किया, क्या कुछ कहा?

    उमंग पोद्दार

    बीबीसी संवाददाता

    Image caption: योगगुरु रामदेव और बालकृष्ण

    सुप्रीम कोर्ट ने भ्रामक विज्ञापनों के मामले में रामदेव और पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक बालकृष्ण की ओर से दूसरी बार मांगी गई माफ़ी को भी अस्वीकार कर दिया है.

    ये सुनवाई पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों के ख़िलाफ़ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की याचिका पर हो रही थी.

    सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 16 अप्रैल तक टाल दी है.

    जस्टिस हिमा कोहली ने कहा, ‘’हम माफ़ीनामे से संतुष्ट नहीं हैं.’’

    पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण की माफ़ी को अस्वीकार करते हुए हलफ़नामा दाख़िल कर अदालत की अवमानना मामले में जवाब देने को कहा था.

    कोर्ट ने कहा था कि रामदेव के ख़िलाफ़ अवमानना की कार्यवाही क्यों नहीं शुरू की जाए?

    दोनों मामलों में आज यानी बुधवार को सुनवाई हुई.

    सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रामदेव और बालाकृष्ण के दूसरी बार दिए हलफ़नामे पर कहा, "हमें दरियादिल नहीं बनना है."

    सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के भ्रामक विज्ञापनों पर एक्शन ना लेने के लिए उत्तराखंड सरकार को भी फटकार लगाई.

    कोर्ट ने कहा, "क़ानून के तहत कार्रवाई करने की बजाय राज्य की लाइसेंस अथॉरिटी केंद्र को ये सूचित करती रही कि उसने दिव्य फार्मेसी को चेतावनी दी है."

    पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रामदेव और बालकृष्ण को लेकर नाराज़गी जताई थी.

    जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने रामदेव और बालकृष्ण से कहा था, "आपको न्यायालय में दिए गए वचन का पालन करना होगा, आपने हर सीमा तोड़ी है."

    अदालत ने इस बात पर भी हैरत जताते हुए कहा था ‘‘जब पतंजलि कंपनी पूरे ज़ोर-शोर से यह कह रही थी कि एलोपैथी में कोविड का कोई इलाज नहीं है, तब केंद्र ने अपनी आंखें बंद क्यों रखीं.’’